Tuesday 31 March 2009

साईं ने कहा है : भाग - 17

साईं ने कहा है.... कि

तुम्हारे मन में सदा प्रेम और भक्ति का भावः बना रहे ,

स्वयं को बुरे विचारो से दूर रखो।

With every breath I take, I chant the name of my beloved

एक का साजन मन्दिर में एक का प्रीतम मस्जिद में,

और मै सांसों की माला पे सिमरूं मैं पी (साईं) का नाम।

सांसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम.......

प्रेम के रंग में ऐसी डूबी, बन गया एक ही रूप,

प्रेम की माला जपते जपते आप बनी मैं श्याम (साईं)

सांसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम.......

स्रोत :- मीरा बाई के भजन।

Swami Vivekananda on Women

"The soul has neither sex, nor caste nor imperfection."
"The best thermometer to the progress of a nation is its treatment of its women."
" There is no chance for the welfare of the world unless the condition of women is improved."
"Woman has suffered for aeons, and that has given her infinite patience and infinite preserverance."
"The idea of perfect womanhood is perfect independence."

"In the West its ideal is wife, in India in the mother".

"In India the mother is the center of the family and our highest ideal. She is to us the representative of God, as God is the mother of the universe. It was a female sage who first found the unity of God, and laid down this doctrine in one of the first hy mns of the Vedas. Our God is both personal and absolute, the absolute is male, the personal, female. And thus it comes that we now say: ’The first manifestation of God is the hand that rocks the cradle’." (CW V.4 p.170)

- Swami Vivekananda

गुरू और ईश्वर के सम्बंध में कबीर दास जी के दोहे - 5

सतगुरु हम सूं रीझि करि, एक कह्या परसंग ।
बरस्या बादल प्रेम का, भींजि गया सब अंग ॥
भावार्थ - एक दिन सद्गुरु हम पर ऐसे रीझे कि एक प्रसंग कह डाला,रस से भरा हुआ । और, प्रेम का बादल बरस उठा, अंग-अंग भीग गया उस वर्षा में ।

Wednesday 25 March 2009

भगवान् और भक्त

प्रेम तथा भक्ति भगवान् से होती है,
जीव (भक्त) तो प्रसाद पाते है।

Sunday 22 March 2009


काशी साईं क्या है...?

काशी साईं क्यो है...?

काशी साईं इसलिये है...

क्योकि.........

कण कण में उसी का प्रकाश है, देख अपने मन के अन्दर वो तुझमें है

प्रेम है उससे अगर तो सबसे प्रेम कर, यही है साईं भारत प्रेम का मंत्र।

THE SECRET OF WORK

Helping others physically, by removing their physical needs, is indeed great, but the help is great according as the need is greater and according as the help is far reaching. If a man's wants can be removed for an hour, it is helping him indeed; if his wants can be removed for a year, it will be more help to him; but if his wants can be removed for ever, it is surely the greatest help that can be given him. Spiritual knowledge is the only thing that can destroy our miseries for ever; any other knowledge satisfies wants only for a time. It is only with the knowledge of the spirit that the faculty of want is annihilated for ever; so helping man spiritually is the highest help that can be given to him. He who gives man spiritual knowledge is the greatest benefactor of mankind and as such we always find that those were the most powerful of men who helped man in his spiritual needs, because spirituality is the true basis of all our activities in life. A spiritually strong and sound man will.

Friday 20 March 2009

साईं बाबा ने कहा है : भाग - 16

साईं बाबा ने कहा है...... कि

"गरीब को तंग करके, उसका तिरस्कार मत करो."

Tuesday 17 March 2009

साईं ने कहा है : भाग - 15

साईं ने कहा है, कि.....

"घटनाओ को घटने दो हमारा लाभ तो केवल प्रभु का ध्यान करने में है । "

Sunday 15 March 2009

Sai baba saying.... अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना....

Sai baba saying....

अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना का तुरन्त जबाव दे देता हूँ तो मैं तुम्हारे विश्वास को और पक्का करता हूँ । अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना का तुरन्त जबाव नहीं देता हूँ तो मैं तुम्हारे धैर्य की परीक्षा लेता हूँ । अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना का बिल्कुल भी जबाव नहीं देता हूँ क्योंकि मैंने तुम्हारे लिये कुछ और ही अच्छा सोच रखा है । साईं नाम की लुट हे ! लुट सके तो लुट ले !अन्तकाल में पछतायेगा जब प्राण जायेंगे छुट रे ! जीवन में अमृत रस घोल ! साईं राम ! साईं श्याम ! साईं साईं बोल !रहम नजर करो अब मोरे साईं तुम बिन नहीं मुझे माँ बाप भाई !साईं रहम नजर करना बच्चो का पालन करना !साईं राम साईं श्याम साईं भगवान् !शिर्डी के दाता सबसे महान !राम में साईं ,अल्लाह में साईं ,गुरु में साईं ,ईसा में साईं और दिलो में साईं मेरा छोटा सा संसार साईं आ जाऊ एक बार ! प्रभु जी तुम साईं रूप में आना! शिर्डी के गुरु का नाम जब होठो पे आयेगा ,तन से और मन से तेरा बोझ ले जायेगासाईं साईं से तेरा जीवन बन जाएगा ,सचे दिल से जैसै ही तू साईं को बुलाएगा,इधर उधर ना जा मेरे भाई ,साईँ दौड़ा आएगा

Tuesday 10 March 2009

साईं ने कहा है : भाग - 14

साईं ने कहा है, कि

"मेरे पास आओ, खुद को समर्पित करो, फिर देखो"

"सबको प्यार करो, क्योंकि मैं सब में हूं। अगर तुम पशुओं और सभी मनुष्यों को प्रेम करोगे, तो मुझे पाने में कभी असफल नहीं होगे।' 'एक बार शिरडी की धरती छू लो, हर कष्ट छूट जाएगा।"

कितने सरल सूत्र दिये है, ना अपने बाबा सांई ने।

और कितना मुश्किल बना दिया है ना हमनें, है ना ??

अर्थात

।। मानव प्रेम ही ईश्वर प्रेम है ।।

साईं ने कहा है : भाग - १३

साईं ने कहा है, कि

"जो मुझे अत्यधिक प्रेम करता है, वह सदैव मेरा दर्शन पाता है उसके लिए मेरे बिना सारा संसार ही सूना है। वह केवल मेरा ही लीलागान करता है। वह सतत् मेरा ही ध्यान करता है और सदैव मेरा ही नाम जपता है। जो पूर्ण रूप से मेरी ही शरण मे आ जाता है और सदा मेरा ही स्मरण करता है, अपने ऊपर उसका यह ऋण मै उसे मुक्ति (आत्मोपलब्धि) प्रदान करके चुका दूंगा। जो मेरा ही चिंतन करता है, और मेरा प्रेम ही जिसकी भूख-प्यास है और जो पहले मुझे अर्पित किये बिना कुछ भी नही खाता, मैं उसके अधीन हूं। जो इस प्रकार मेरी शरण मे आता है, बह मुझसे मिल कर उसी तरह एकाकार हो जाता है, जिस तरह नदियां समुंद्र से मिल कर तदाकार हो जाती है। अतएव महत्ता और अहंकार का सर्वथा परित्याग करके तुम्हें मेरे प्रति, जो तुम्हारे ह्रदय मे आसीन है, पूर्ण रूप से समर्पित हो जाना चाहिए"

साईं ने कहा है : भाग - १२

साईं ने कहा है, कि

"जो दूसरों को पीड़ा पहुंचाता है, वह मेरे ह्रदय को दुःख देता है तथा मुझे कष्ट पहुंचाता है। इसके विपरीत जो स्वंय कष्ट सहन करता है, वह मुझे अधिक प्रिय है"

साईं ने कहा है : भाग-11

साईं ने कहा कि,

"कर्म पथ अति रहस्यपूर्ण है। यद्यपि मै कुछ भी नही करता, फिर भी लोग मुझे ही कर्मों के लिये दोषी ठहराते है। मैं तो एक दर्शक मात्र ही हूं। केवल ईश्वर ही एक सताधारी और प्रेरणा देने वाले है। वे ही परम दयालु है। मै न तो ईश्वर हूं और न मालिक, केवल उनका एक आज्ञाकारी सेवक ही हूं और सदैव उनका स्मरण किया करता हूं। जो निरभिमान होकर, अपने को कृतज्ञ समझ कर उन पर पूर्ण विश्वास करेगा, उसके कष्ट दूर हो जाएंगे और उसे मुक्ति की प्राप्ति होगी। "

साईं ने कहा है..... भाग - 10

साईं ने कहा है..... कि

"चिंता मत करो, जीवन के अंतिम समय तक प्रसंचित रहो ।"

साईं ने कहा है..... भाग - 9

साईं ने कहा है........ कि

अगर तुम सचे ह्रदय से उनकी आराधना करोगे,
और निरंतर उनका नाम जपोगे तो,
तुम्हे उनकी लीलाओ का अनुभव होगा ।।

Friday 6 March 2009

होली - अमीर खुसरो


हजरत ख्वाजा संग खेलिए धमा,
बाइस ख्वाजा मिल बन बन आयो।
तामें हजरत रसूल साहब जमाल,
हजरत ख्वाजा संग।
अरब यार तेरो (तोरी) बसंत मनायो,
सदा रखिए लाल गुलाल।
हजरत ख्वाजा संग खेलिए धमाल।

साईं ने कहा है..... भाग - 8

साईं ने कहा है........ कि

अपनी इच्छाओं के दास मत बनो।
नाम-जप द्वारा उन पर नियंत्रण रखो।।

Wednesday 4 March 2009

साईं ने कहा है... भाग - 7

साईं ने कहा है..... कि

"मुझमे विश्वास रखो, तुम्हे कोई धोखा नही दे पायेगा।"

Monday 2 March 2009

साईं ने कहा है... भाग - 6

साईं ने कहा है..... कि

"मस्जिद माई (द्वारिका माई) भक्तो की माँ है, ये कष्टों से तुम्हारी रक्षा करेगी।"

Sunday 1 March 2009

Men suffer from themselves... - Annie Besant

Men suffer from themselves; they are not bound; and in understanding that ... all the difficulties of the Path will also change their aspect.
From 'In the Outer Court', quoted in 'Daily Meditations on the Path and Its qualifications', p. 3

The value of Devotion - Annie Besant

When a man feels devotion to the Supreme, he has turned his back on evil and has turned his face to the goal; he may stumble, stray, even fall, but his face is turned in the right direction, he is going homewards; he must needs become dutiful by the force of his devotion.

From 'The Value of Devotion', quoted in 'Daily Meditations on the Path and Its qualifications', p.4

Jiddu Krishnamurti on Love

Love as a spiritual concern
Love is one of the most basics spiritual concerns people have. Krishnamurti stressed how most of our concern with love is really concern about emotional security. We want to get love, consistently. We are not usually concerned about giving love. The very search for security kills real, spontaneous compassion.
As on many topics, Krishnamurti's discussions on love centre around questions:
Can love be divided into the sacred and the profane, the human and the divine, or is there only love? Is love of the one and not of the many? If I say,`I love you', does that exclude the love of the other? Is love personal or impersonal? Moral or immoral? Family or non-family? If you love mankind can you love the particular? Is love sentiment? Is love emotion? Is love pleasure and desire?He stressed that to really find out what love is about, we have to let go of the words other people have taught us about love. We have to look afresh and find out for ourselves. The flame of love is something that can't be experienced through words, concepts or clichés.

Teachings of the Buddha

The Four Noble Truths
1. Suffering exists
2. Suffering arises from attachment to desires
3. Suffering ceases when attachment to desire ceases
4. Freedom from suffering is possible by practicing the Eightfold Path

Noble Eightfold Path
Three Qualities (the eight aspects of the path can be grouped into three qualities as follows)
Wisdom (panna)
1. Right View
2. Right Thought
Morality (sila)
1. Right Speech
2. Right Action
3. Right Livelihood
Meditation (samadhi)
1. Right Effort
2. Right Mindfulness
3. Right Contemplation or concentration or meditation

Annie Besant's Mantra

Annie Besant's Mantra used in the TS all over the world:-
Oh hidden Life Vibrant in every atom
Oh hidden Light Shining in every creature
Oh Hidden Love Embracing all in Oneness
May all who feel themselves As one with Thee
Know they are therefore One with Every Other.

ये दुनिया एक दर्पण है:-

" ये दुनिया एक दर्पण है, यहाँ हम जो देते हैं, वही हमे पलटकर वापस मिलता है।" इसलिए खुशियाँ बांटते रहना चाहिए..........!!!

माँ

"ईश्वर हर जगह उपस्थित नहीं रह सकते थे,

इसलिए उन्होने "माँ" की रचना की।"

साईं ने कहा है..... भाग - 5

साईं ने कहा है..... कि
"सत्कर्म करते हुए कर्तापन ( करने ) की भावना मन में मत आने दो।"

चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-

उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...