Monday 13 April 2015

राम नाम अर्थ: -

'राम' का नाम जपते है सब ताे 'राम' के नाम का मायने भी समझाें... 'राम' नाम तीन अक्षराें का संगम है।
 "र" + "आ" + "म"  
उपर्युक्त अक्षराें के मायने कुछ यूं हाे सके हैं....
"र" :- 'राम' के नाम में "रस है प्रेम" का, जिससे बन्धी थी वैदेरी प्यारी व भक्त।
"आ":- 'राम' के नाम में "आस है मिलन की" जिससे बन्धें थे लक्ष्मन संग सारे भाई व भक्त।
"म":- 'राम' के नाम में "माेक्ष है जीवन का" जिससे बन्धें थे बजरंगी व भक्त।

समझ सकाे ताे समझाें राम के नाम काे। डूबाें और डूबाओं सबकाे प्रेम के रस में तुम। दाे आस जीने की सबकाे और आसरा बनाे सबका। माेक्ष मिल जायेगा राम के प्रेम में, बस राम के बंदाें से प्रेम करके देखाे।
By Anshuman Dubey
web link:-

चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-

उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...