Wednesday, 5 September 2012

शिक्षक सम्मान समारोह में उषा दुबे, उपाध्यक्ष, काशी साईं का सम्मान :-

आज तिथि 05-09-2012 को Kashi Sai Foundation Society की उपाध्यक्ष व जिला पंचायत कन्या उ0 मा0 विद्यालय, चौबेपुर, वाराणसी की पूर्व प्रधानाचार्या (श्रीमती) उषा दुबे का सम्मान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, वाराणसी ने "शिक्षक सम्मान समारोह" में अन्य के साथ किया।

चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-

उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...