Thursday, 29 October 2020

हमारी रचनाएं @KashiSai 'मान'

जहा में ये पैगाम आम होगा, 
ग़ुरूर वालों का नाम होगा, 
झुका जमाना जिसके आगे,
'मान' का उसको न सलाम होगा! 
#AdvAnshuman
- * -
अंदाज उनका नर्म न होता
यह सच हम जान गये हैं
मिली जगह जो थोड़ी आगे
तबीयत 'मान' अभी से गर्म हुयी है! 
#AdvAnshuman
- * -
किया जो तूने तोड़ा इज़ाफा,
सनम हमारे मचल गये हैं, 
अभी तो किस्सा शुरु हुआ है, 
'मान' देखों वो बदल गये हैं!
#AdvAnshuman

जगत् में, कैसा नाता रे।

मन फूला फूला फिरे जगत् में, कैसा नाता रे।

माता कहै यह पुत्र हमारा, बहन कहे बीर मेरा।
भाई कहै यह भुजा हमारी, नारि कहे नर मेरा।।
जगत में कैसा नाता रे ।।

पैर पकरि के माता रोवे, बांह पकरि के भाई।
लपटि झपटि के तिरिया रोवे, हंस अकेला जाई।।
जगत में कैसा नाता रे ।।

चार जणा मिल गजी बनाई, चढ़ा काठ की घोड़ी ।
चार कोने आग लगाया, फूंक दियो जस होरी।।
जगत में कैसा नाता रे ।।

हाड़ जरे जस लाकड़ी, केस जरे जस घासा।
सोना ऐसी काया जरि गई, कोइ न आयो पासा।।
जगत में कैसा नाता रे ।।

घर की तिरया देखण लागी ढूंढत फिर चहुँ देशा
कहे कबीर सुनो भई साधु, एक नाम की आसा।।
जगत में कैसा नाता रे ।।
- कबीर साहेब

Friday, 23 October 2020

मित्र :: साईं बाबा

सच्चे और अच्छे मित्र इंसान का सदा अच्छी सलाह देते हैं। उसे बुरे रास्ते पर चलने से रोकते हैं लेकिन मित्र का चोला पहना हुआ शत्रु उसे बहकाता है, बहलाता है, भटकाता है, गलत रास्ते पर जाने की सलाह देकर काम करने के लिए उकसाता है और एक दिन इंसान अपने मित्र रूपी जाल में फंस जाता है।
@KashiSai

Thursday, 22 October 2020

बाबा कृपा - ९

बाबा कृपा - ८

बाबा कृपा - ७

बाबा कृपा - ६

बाबा कृपा - ५

बाबा की समाधि के १०० वर्ष 2018


बाबा कृपा - ४

बाबा कृपा - ३

बाबा कृपा - २

बाबा कृपा - १

मन लाग्यो मेरो यार - कबीर

मन लाग्यो मेरो यार फ़कीरी में॥

जो सुख पाऊँ "राम" भजन में

सो सुख नाहिं अमीरी में

मन लाग्यो मेरो यार फ़कीरी में॥

भला बुरा सब का सुनलीजै

कर गुजरान गरीबी में

मन लाग्यो मेरो यार फ़कीरी में॥

आखिर यह तन छार मिलेगा

कहाँ फिरत मग़रूरी में

मन लाग्यो मेरो यार फ़कीरी में॥

प्रेम नगर में रहनी हमारी

साहिब मिले "सबूरी" में

मन लाग्यो मेरो यार फ़कीरी में॥

कहत कबीर सुनो भयी साधो

साहिब मिले "सबूरी" में

मन लाग्यो मेरो यार फ़कीरी में॥

Tuesday, 20 October 2020

साईं की अदालत में खड़ा रहने दो:-


खोटा सिक्का हूं,
मुझे दर पर पड़ा रहने दो।
मैं हूं दीवाना,
मुझे जिद्द पर अड़ा रहने दो।
पांव में बेड़ियां,
हाथ में कड़ा रहने दो।
मुझको, साईं की अदालत में खड़ा रहने दो।

श्री साईं सत् चरित्र की प्रति सप्रेंम भेंट द्वारा #अंशुमानदुबे - Part - 1 (001 to 019)

सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ जी की कृपा से साईं बाबा की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी/English)" की श्री प्रति के निःशुल्क वितरण का आदेश "बाबा" से प्राप्त कर Kashi Sai Foundation, Varanasi के अध्यक्ष Anshuman Dubey अपने रिश्तेदारों, मित्रों, शुभचिंतकों, अधिवक्ताओं और काशीवासियों को "श्री साईं सत्चरित्र" सप्रेम भेंट करने का पुनीत कार्य साईं बाबा की कृपा से समर्पण करने का प्रयास कर रहें हैं। #बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी

1- 

सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ महाराज जी की कृपा से बाबा साईंनाथ की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की श्रीप्रति मां "श्रीमती उषा दुबे जी" को प्रेषित किया गया था। जिसका पाठन करते प्रथम गुरु 'मां' की छायाचित्र आज लिया।
सादर आभार!
श्रीप्रति 
Kashi Sai
 Foundation के द्वारा 
Anshuman Dubey
 (अध्यक्ष) ने दिनांक 24-07-2020 को सप्रेम भेंट साईंबाबा के नाम पर समर्पित किया है।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी 

2- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ महाराज जी की कृपा से बाबा साईंनाथ की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की श्रीप्रति पिताजी "श्री काली प्रसाद दुबे जी" को प्रेषित किया गया था। जिसका पाठन करते मार्गदर्शक, मित्र व भगवन् "पापा" का छायाचित्र आज लिया।
सादर आभार!
श्रीप्रति 
Kashi Sai
 Foundation के द्वारा 
Anshuman Dubey
 (अध्यक्ष) ने दिनांक 11-08-2020 को सप्रेम भेंट साईंबाबा के नाम पर समर्पित किया है।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी 

3- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ जी की कृपा से आज 27-08-2020 बाबा की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की प्रति भाई Satyendra Kumar Srivastava को Kashi Sai Foundation के अध्यक्ष Anshuman Dubey ने सप्रेम भेंट किया।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी #ॐसाईंराम 

4- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ जी की कृपा से आज 27-08-2020 बाबा की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की प्रति भाई Nitya Nand Rai को Kashi Sai Foundation के अध्यक्ष Anshuman Dubey ने सप्रेम भेंट किया।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी 

5- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ महाराज जी की कृपा से बाबा साईंनाथ की "श्री साईं सत् चरित्र (English)" की श्रीप्रति बुआ "श्रीमती कृष्णा दीक्षित जी" को प्रेषित किया गया था। जिसका पाठन करते अति प्रिय 'बुआ' का छायाचित्र आज प्राप्त हुआ।
सादर आभार!
श्रीप्रति 
Kashi Sai
 Foundation के द्वारा 
Anshuman Dubey
 (अध्यक्ष) ने सप्रेम भेंट साईंबाबा के नाम पर समर्पित किया है।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी

6- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ जी की कृपा से दिनांक 20-09-2020ई. को साईं बाबा की "श्री साईं सत् चरित्र (English)" की एक श्री प्रति बड़े भाई आदरणीय श्री आशुतोष दीक्षित (बुआ के पुत्र) को Kashi Sai Foundation के अध्यक्ष Anshuman Dubey ने पत्राचार के माध्यम से गुरुग्राम, हरियाणा में सप्रेम भेंट किया।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी 

7- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ जी की कृपा से आज 16-09-2020ई. को साईं बाबा की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की एक श्री प्रति भाई Sumit Arora, M/s C D Gallery को Kashi Sai Foundation के अध्यक्ष Anshuman Dubey ने सप्रेम भेंट किया।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी 

8- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ जी की कृपा से आज 21-09-2020ई. को साईं बाबा की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की एक श्री प्रति बड़े भाई वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अवधेश कुमार कुशवाहा जी को Kashi Sai Sai Foundation के अध्यक्ष Anshuman Dubey ने सप्रेम भेंट किया।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी

9- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ जी की कृपा से आज 26-09-2020ई. को साईं बाबा की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की एक श्री प्रति हृदय प्रिय दीदी श्रीमती Vijayanka Tiwari को Kashi Sai Foundation के अध्यक्ष Anshuman Dubey ने सप्रेम भेंट किया।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी 

10- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ जी की कृपा से आज 03-10-2020ई. को साईं बाबा की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की एक श्रीप्रति जनप्रिय विधायक एवं माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार बड़े भाई अधिवक्ता 'श्री रविन्द्र जायसवाल जी' को Kashi Sai Foundation के अध्यक्ष Anshuman Dubey ने सप्रेम भेंट किया, उक्त पावन अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक उपाध्याय-एडवोकेट, श्री Ravi Prakash Jaiswal एवं श्री Mukesh Vishwakarma उपस्थित रहे।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी 

11- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ जी की कृपा से आज 05-10-2020ई. को साईं बाबा की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की एक श्रीप्रति माननीय जनपद न्यायाधीश श्री UMESH CHANDRA SHARMA जी' को Kashi Sai Foundation के अध्यक्ष Anshuman Dubey ने सप्रेम भेंट किया, उक्त पावन अवसर पर अधिवक्ता श्री Mukesh Vishwakarma उपस्थित रहे।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी 

12- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ जी की कृपा से आज 06-10-2020ई. को साईं बाबा की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की श्रीप्रति अति प्रिय बड़े भाई श्री शंभुनाथ विश्वकर्मा जी (
Mukesh Vishwakarma
 के पिताजी) को 
Kashi Sai
 Foundation के अध्यक्ष 
Anshuman Dubey
 ने सप्रेम भेंट किया, उक्त पुनीत अवसर पर अधिवक्ता श्री Mukesh Vishwakarma उपस्थित रहे।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी 

13- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ जी की कृपा से आज 08-10-2020ई. गुरुवार को साईं बाबा की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की श्रीप्रति बड़े भाई वरिष्ठ अधिवक्ता श्री Dr. 
Ajeet Singh
 जी को 
Kashi Sai
 Foundation के अध्यक्ष 
Anshuman Dubey
 ने सप्रेम भेंट साईंबाबा के नाम समर्पित किया।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी 

14- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ जी की कृपा से आज 08-10-2020ई. गुरुवार को साईं बाबा की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की श्रीप्रति बड़े भाई वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व महामंत्री श्री 
Shrinivas Mishra
 जी को 
Kashi Sai
 Foundation के अध्यक्ष 
Anshuman Dubey
 ने सप्रेम भेंट साईंबाबा के नाम समर्पित किया।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी 

15- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ जी की कृपा से आज 08-10-2020ई. गुरुवार को साईं बाबा की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की श्रीप्रति कचहरी के सेवक भ्राता (चाय वाला) श्री बैजनाथ उर्फ गोविंद साईं (लोकगीत गायक) को 
Kashi Sai
 Foundation के अध्यक्ष 
Anshuman Dubey
 ने सप्रेम भेंट साईंबाबा के नाम समर्पित किया।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी 

16- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ जी की कृपा से आज 10-10-2020ई. शनिवार को साईं बाबा की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की श्रीप्रति प्रिय भ्राता, समाजसेवी व सत्या फाउंडेशन, वाराणसी के कर्ताधर्ता सचिव श्री 
Chetan Upadhyaya
 जी को 
Kashi Sai
 Foundation की ओर से 
Anshuman Dubey
 (अध्यक्ष) ने सप्रेम भेंट #साईंबाबा के नाम समर्पित किया।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी 

17- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ महाराज जी की कृपा से आज 12-10-2020ई. सोमवार को बाबा साईंनाथ की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की श्रीप्रति बड़े भाई वरिष्ठ अधिवक्ता श्री 
Ashok Kumar Pandey
 जी को 
Kashi Sai
 Foundation के द्वारा 
Anshuman Dubey
 (अध्यक्ष) ने सप्रेम भेंट साईंबाबा के नाम पर समर्पित किया।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी 

18- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ महाराज जी की कृपा से आज 13-10-2020ई. मंगलवार को बाबा साईंनाथ की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की श्रीप्रति, लक्सा पोस्ट आॅफिस के कर्मचारी श्री श्याम बिहारी मौर्य जी को 
Kashi Sai
 Foundation के द्वारा 
Anshuman Dubey
 (अध्यक्ष) ने सप्रेम भेंट साईंबाबा के नाम पर समर्पित किया।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी 

19- 
सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ महाराज जी की कृपा से आज 19-10-2020ई. सोमवार को बाबा साईंनाथ की "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की श्रीप्रति बड़ी बहन वरिष्ठ अधिवक्ता सुश्री मंजुला अग्रवाल जी को 
Kashi Sai
 Foundation के द्वारा 
Anshuman Dubey
 (अध्यक्ष) ने सप्रेम भेंट साईंबाबा के नाम पर समर्पित किया।
#बाबाकृपा #श्रद्धाॐसबुरी


चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-

उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...