Thursday, 18 March 2021

श्री साईं सत् चरित्र का निःशुल्क वितरण - सम्पर्क करे #9415221561

सद्गुरु श्री शिर्डी साईंनाथ महाराज जी की कृपा से "श्री साईं सत् चरित्र (हिन्दी)" की श्रीप्रति के निःशुल्क वितरण का प्रयास गुरुवर की सेवा में ज़ारी है। 
जिस किसी को भी "श्री साईं सत् चरित्र" की श्रीप्रति प्राप्त करने की कामना हो, वह मोबाइल सं. #9415221561 पर अंशुमान दुबे, संस्थापक व अध्यक्ष, Kashi Sai Foundation, Varanasi से सम्पर्क करने का कष्ट कर सकता है। 
शिर्डी से श्रीप्रति प्राप्त होते ही #बाबा की सेवा के रुप में आपके पास "श्री साईं सत् चरित्र" श्रीप्रति को उपलब्ध करा दिया जायेगा।
सादर धन्यवाद व अभिनंदन।
।।ॐ साईं राम।।
विशेष:- "श्री साईं सत् चरित्र" #शिर्डी स्थित "श्री साईबाबा संस्थान विश्वस्तव्यवस्था, शिर्डी" द्वारा प्रकाशित है। मूल ग्रन्थ 'मराठी भाषा' को लिपिबद्ध "कै. श्री गोविन्दराव रघुनाथ दाभोलकर उर्फ हेमाडपन्त जी" ने किया है तथा उसका हिन्दी में अनुवाद "श्री शिवराम ठाकुर जी" के द्वारा किया गया है।
आप दोनों महान साईं भक्तों और प्रकाशन से वितरण तक सम्मिलित सभी साईं सेवादारों को कोटिशः धन्यवाद एवं आभार।
http://kashisai.blogspot.com/
#श्रद्धाॐसबुरी #बाबाकृपा #AdvAnshuman #अंशुमानदुबे #काशीसाईं #KashiSai @KashiSai @AdvAnshuman

No comments:

चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-

उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...