Sunday, 20 October 2013

काशी साईं फाउंडेशन के निवेदन पर जिलाधिकारी वाराणसी ने दिया टाउन हाल स्थित "भारत के राष्ट्रीय प्रतीक - अशोक स्तम्भ" के रख रखाव का आदेश :-

काशी साईं फाउंडेशन के अंशदान रुपये 2,100/- एवं निवेदन पत्र दिनांक 25-09-2013 पर जिलाधिकारी वाराणसी ने टाउन हाल स्थित "भारत के राष्ट्रीय प्रतीक - अशोक स्तम्भ" के सौन्द्रयीकरण, रख रखाव व साफ सफाई यथाशीघ्र कराने का आदेश दिनांक 19-10-2013 को नगर आयुक्त, नगर निगम, वाराणसी को दिया है। 


जिलाधिकारी वाराणसी का आदेश दिनांक 19-10-2013

काशी साईं फाउंडेशन का निवेदन पत्र दिनांक 25-09-2013

टाउन हाल स्थित "भारत के राष्ट्रीय प्रतीक - अशोक स्तम्भ"

No comments:

चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-

उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...