मास्टर रजत मिश्रा, उम्र 10 वर्ष, पुत्र श्री रूद्र नाथ मिश्रा, अधिवक्ता एवं श्रीमती मीना देवी मिश्रा निवासी ए. 2/29, कामेश्वर महादेव, वाराणसी को जन्म तिथि 22.08.2002 के नौ माह बाद 2003 से ही थैलासीमिया रोग हो गया और तब से अब तक वह थैलासीमिया (मेजर) से ग्रसित है।
रजत मिश्रा को हर 15 से 21 दिनों के अंतराल पर ब्लड (खून) की आवश्यकता होती हैं अर्थात साल में लगभग 20 यूनिट ब्लड, कभी-कभी इससे भी ज्यादा। चुकि: रजत के पिता अधिवक्ता (Advocate) हैं इसलिए उनको समय-समय पर बनारस बार एसोसिएशन, वाराणसी के अधिवक्ताओं (सदस्यों) द्वारा किये गए रक्तदान से कुछ सहायता हो जाती है।
National Thalassemia Welfare Society के कारण 1 यूनिट ब्लड के रक्तदान पर 2 यूनिट ब्लड सरसुंदरलाल हास्पिटल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के ब्लड बैक द्वारा मिल जाता है।
परन्तु उसके बाद भी ब्लड (खून) की आवश्यकता होती हैं और इलाज पर रूपया भी खाफी खर्च होता है।
सहायता के लिए सम्पर्क करें :-
पिता:- श्री रूद्र नाथ मिश्रा (अधिवक्ता)
मोबाइल- 9336529585.
मोबाइल- 9336529585.
अथवा
काशी साईं परिवार के प्रतिनिधि
श्री अंशुमान दुबे (अधिवक्ता)
मोबाइल- 9335889403.
मोबाइल- 9335889403.
Thanks to all members and staff of "National Thalassemia Welfare Society" for helping us. We are thankful to all of you from the bottom of our hearts......... Form All Advocate's of The Banaras Bar Association, Varanasi.
National Thalassemia Welfare Society is a purely voluntary, social, welfare organization committed for the cause of Thalassemia, Since 1991.
What is Thalassemia?
Thalassemia is an inherited blood disorder in which the body is unable to make adequate haemoglobin. Haemoglobin is present in the red cells. Normally red cells survive for 120 days but in Thalassemia red cell survival is reduced.
Rajat Mishra Thalassemia Care Card |
श्री रूद्र नाथ मिश्रा (अधिवक्ता) |
Rajat Mishra on 19-12-2013 at B.H.U. Hospital |
Rajat Mishra on 19-12-2013 at B.H.U. Hospital |
No comments:
Post a Comment