वाराणसी। आज दिनांक 27-12-2013 को काशी साई परिवार के आवाहन पर थैलासीमिया रोगी बालक मास्टर रजत मिश्रा, उम्र 10 वर्ष, पुत्र श्री रूद्र नाथ मिश्रा, अधिवक्ता एवं श्रीमती मीना देवी मिश्रा निवासी ए. 2/29, कामेश्वर महादेव, वाराणसी के लिए सरसुंदरलाल हॉस्पिटल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बी.एच.यू.), वाराणसी के ब्लड बैंक में निम्न लोगों ने रक्तदान कर अपना सहयोग दिया:-
- श्री डॉ. अमित पाण्डेय, सिगरा, वाराणसी
- श्री अमित राय, अधिवक्ता, कचहरी, वाराणसी
- श्री संजीव सिंह, आई.टी., बी.एच.यू., वाराणसी
उक्त रक्तदान के आयोजन में काशी साईं परिवार के सचिव श्री अंशुमान दुबे (अधिवक्ता) का विशेष योगदान रहा। सचिव श्री अंशुमान दुबे द्वारा सभी रक्तदाताओं को बिस्कुट, आयरन की दवा, मल्टी विटामिन की दवा एवं काशी साईं-स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। उक्त अवसर पर ब्लड बैंक के इंचार्ज श्री वाई.एन.सिंह, श्री रूद्र नाथ मिश्रा (अधिवक्ता), मुकेश कुमार विश्वकर्मा (अधिवक्ता), राजेश उर्फ़ राजेश श्रीवास्तव (अधिवक्ता), रवि शंकर विश्वकर्मा एवं ब्लड बैंक के सभी कर्मी उपस्थित रहे। ब्लड बैंक, सरसुंदरलाल हॉस्पिटल, बी.एच.यू., वाराणसी का सहयोग सराहनीय और मानवता की सेवा में समार्पित रहा। ब्लड बैंक के सभी कर्मियों को काशी साई परिवार का कोटिश: धन्यवाद।
नोट:-
अगला रक्तदान आयोजन दिनांक 29-12-2013 को दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे ब्लड बैंक, सरसुंदरलाल हॉस्पिटल, बी.एच.यू., वाराणसी में पुनः आयोजित है, रक्तदाता कृपया निम्न नम्बरों पर संपर्क कर थैलासीमिया रोगी बालक मास्टर रजत मिश्रा के लिए रक्तदान कर सकते हैं।
अगला रक्तदान आयोजन दिनांक 29-12-2013 को दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे ब्लड बैंक, सरसुंदरलाल हॉस्पिटल, बी.एच.यू., वाराणसी में पुनः आयोजित है, रक्तदाता कृपया निम्न नम्बरों पर संपर्क कर थैलासीमिया रोगी बालक मास्टर रजत मिश्रा के लिए रक्तदान कर सकते हैं।
पिता:-
श्री रूद्र नाथ मिश्रा (अधिवक्ता)
मोबाइल- 9336529585.
श्री रूद्र नाथ मिश्रा (अधिवक्ता)
मोबाइल- 9336529585.
अथवा
काशी साईं परिवार के प्रतिनिधि :-
श्री अंशुमान दुबे (अधिवक्ता)
काशी साईं परिवार के प्रतिनिधि :-
श्री अंशुमान दुबे (अधिवक्ता)
मोबाइल- 9335889403.
रक्तदान 27-12-2013 के छायाचित्र
रक्तदान करते श्री डॉ. अमित पाण्डेय साथ में श्री रूद्र नाथ मिश्रा (अधिवक्ता) |
श्री डॉ. अमित पाण्डेय व मास्टर रजत मिश्रा काशी साईं स्मृति चिन्ह के साथ |
रक्तदान करते श्री अमित राय (अधिवक्ता) साथ में श्री रूद्र नाथ मिश्रा (अधिवक्ता) |
श्री अमित राय (अधिवक्ता) व मास्टर रजत मिश्रा काशी साईं स्मृति चिन्ह के साथ |
रक्तदान करते श्री संजीव सिंह साथ में मास्टर रजत मिश्रा |
मास्टर रजत मिश्रा, श्री संजीव सिंह व अंशुमान दुबे काशी साईं स्मृति चिन्ह के साथ |
श्री अंशुमान दुबे, मास्टर रजत मिश्रा व श्री रूद्र नाथ मिश्रा (अधिवक्ता) काशी साईं स्मृति चिन्ह के साथ |
No comments:
Post a Comment