Sunday, 29 December 2013

थैलासीमिया रोगी अधिवक्ता पुत्र के लिए रक्तदान एवं आर्थिक सहायता :-


वाराणसी। आज दिनांक 29-12-2013 को काशी साईं परिवार के आवाहन पर थैलासीमिया रोगी बालक मास्टर रजत मिश्रा, उम्र 10 वर्ष, पुत्र श्री रूद्र नाथ मिश्रा, अधिवक्ता एवं श्रीमती मीना देवी मिश्रा निवासी ए. 2/29, कामेश्वर महादेव, वाराणसी के लिए सरसुंदरलाल हॉस्पिटल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बी.एच.यू.), वाराणसी के ब्लड बैंक में निम्न लोगों ने रक्तदान कर अपना सहयोग दिया:- 
  1. श्री अंशुमान दूबे, लहरतारा, वाराणसी
  2. श्री चन्द्र भूषण सिंह, लहरतारा, वाराणसी 
  3. श्री रवि प्रकाश जायसवाल, अधिवक्ता, वाराणसी
उक्त रक्तदान के आयोजन में काशी साईं परिवार के सचिव श्री अंशुमान दुबे (अधिवक्ता) का विशेष योगदान रहा। सचिव श्री अंशुमान दुबे द्वारा सभी रक्तदाताओं को बिस्कुट, आयरन की दवा, मल्टी विटामिन की दवा एवं काशी साईं-स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। उक्त अवसर पर ब्लड बैंक के इंचार्ज श्री आशुतोष, डॉ. अमित पाण्डेय, श्री रूद्र नाथ मिश्रा (अधिवक्ता), मुकेश कुमार विश्वकर्मा (अधिवक्ता), रवि शंकर विश्वकर्मा एवं ब्लड बैंक के सभी कर्मी उपस्थित रहे। ब्लड बैंक, सरसुंदरलाल हॉस्पिटल, बी.एच.यू., वाराणसी का सहयोग सराहनीय और मानवता की सेवा में समार्पित रहा। ब्लड बैंक के सभी कर्मियों को काशी साईं परिवार का कोटिश: धन्यवाद।
 
काशी साईं परिवार के सचिव-श्री अंशुमान दुबे (अधिवक्ता) द्वारा दवा के लिए थैलासीमिया रोगी बालक मास्टर रजत मिश्रा को रुपये 1,500/- का चेक सं. 066389 दिनांकित 27-12-2013 की आर्थिक सहायता पिता श्री रूद्र नाथ मिश्रा (अधिवक्ता) को उपलब्ध कराया गया। 


रक्तदान करते श्री अंशुमान दूबे, लहरतारा, वाराणसी
श्री अंशुमान दूबे व सचिव-श्री अंशुमान दुबे (अधिवक्ता) काशी साईं स्मृति चिन्ह के साथ
रक्तदान करते श्री चन्द्र भूषण सिंह, लहरतारा, वाराणसी
श्री चन्द्र भूषण सिंह व सचिव-श्री अंशुमान दुबे (अधिवक्ता) काशी साईं स्मृति चिन्ह के साथ
रक्तदान करते श्री रवि प्रकाश जायसवाल (अधिवक्ता) वाराणसी
श्री रवि प्रकाश जायसवाल (अधिवक्ता) व श्री रूद्र नाथ मिश्रा (अधिवक्ता) काशी साईं स्मृति चिन्ह के साथ
सचिव-श्री अंशुमान दुबे (अधिवक्ता) रुपये 1,500/- का चेक श्री रूद्र नाथ मिश्रा (अधिवक्ता) को उपलब्ध कराते हुए
श्री रवि प्रकाश जायसवाल (अधिवक्ता), श्री रूद्र नाथ मिश्रा (अधिवक्ता) एवं सचिव-श्री अंशुमान दुबे

रुपये 1,500/- का चेक सं. 066389 दिनांकित 27-12-2013
 


सहायता करने के लिए सम्पर्क करें :-  
पिता:- श्री रूद्र नाथ मिश्रा (अधिवक्ता) 
मोबाइल- 9336529585. 
अथवा 
काशी साईं परिवार के प्रतिनिधि 
श्री अंशुमान दुबे (अधिवक्ता) 
मोबाइल- 9335889403. 
~ * ~
वित्तीय सहायता निम्न खाते में जमा कर मो.9415221561 पर SMS कर सूचित करें:-
Kashi Sai Foundation Society, Varanasi
A/c No. 030698720453
State Bank of India
Br. Sigra, Varanasi
MICR Code: 221002010
IFSC Code: SBIN0002614
Bank Contact No. 0542-2226134 


No comments:

चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-

उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...