Tuesday, 10 March 2009

साईं ने कहा है : भाग - 14

साईं ने कहा है, कि

"मेरे पास आओ, खुद को समर्पित करो, फिर देखो"

"सबको प्यार करो, क्योंकि मैं सब में हूं। अगर तुम पशुओं और सभी मनुष्यों को प्रेम करोगे, तो मुझे पाने में कभी असफल नहीं होगे।' 'एक बार शिरडी की धरती छू लो, हर कष्ट छूट जाएगा।"

कितने सरल सूत्र दिये है, ना अपने बाबा सांई ने।

और कितना मुश्किल बना दिया है ना हमनें, है ना ??

अर्थात

।। मानव प्रेम ही ईश्वर प्रेम है ।।

No comments:

चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-

उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...