Sunday, 31 May 2009
काशी साईं आज का विचार : 10
Saturday, 30 May 2009
11 Sayings of Shirdi Sai Baba (In English) :
11 Sayings of Shirdi Sai Baba (श्री शिरडी साई बाबा ग्यारह वचन) :
1 - Whoever puts his feet on Shirdi soil, his sufferings would come to an end....
2-The wretched and miserable would rise into plenty of joy and happiness, as soon as they climb steps of my samadhi....
3 - I shall be ever active and vigorous even after leaving this earthly body...
4 - My tomb shall bless and speak to the needs of my devotees...
5 - I shall be active and vigorous even from the tomb....
6 - My mortal remains would speak from the tomb...
7 - I am ever living to help and guide all who come to me, who surrender to me and who seek refuge in me.....
8 - If you look to me, I look to you.......
9 - If you cast your burden on me, I shall surely bear it.....
10 - If you seek my advice and help, it shall be given to you at once.....
11 - There shall be no want in the house of my devotees....
साईं ने कहा है : भाग - 52
"अनन्य भाव से मेरी शरण में आकर निरंतर मेरा स्मरण और ध्यान करने वाले को मैं मुक्ति प्रदान करता हूँ।"
Friday, 29 May 2009
साईं ने कहा है : भाग - 51
"जो कोई मेरी लीलाओ का कीर्तन करेगा,
मैं उसकी चारो ओर से रक्षा करूँगा।"
Thursday, 28 May 2009
साईं ने कहा है : भाग - 50
"जो प्रेमपूर्वक मेरा नाम स्मरण करेगा,
मैं उसकी समस्त इछाये पूर्ण करूँगा ।"
और
मैं मिट्टी के कण-कण में हूँ,
मैं जीवन के क्षण-क्षण में हूँ!
झांके हैं नभ से तारे जो,
उन तारों की टिम-टिम में हूँ!
मैं ही तो हवाओं का वेग हूँ,
मैं ही तो घटाओं का मेघ हूँ!
अहसास करो तुम खुद में ही,
मैं तो हर इक के मन में हूँ!
क्यों फिरता है दर-दर पर तू?
मुझको पाने की चाहत में?
क्यों जलता है पल-पल में तू?
मैं तेरी हर हलचल में हूँ!
कर पलभर तो तू याद मुझे,
ना रहने दूंगा उदास तुझे!
आऊंगा जब पुकारोगे मुझे,
में जन-जन की सुमिरन में हूँ!
मैं मिट्टी के कण-कण में हूँ,
मैं जीवन के क्षण-क्षण में हूँ...
Wednesday, 27 May 2009
Tuesday, 26 May 2009
साईं ने कहा है : भाग - 48
"मैं पूर्व कई जन्मो से तुम्हारे साथ था,
और आगे भी तुम्हारे साथ रहूँगा
हम बार बार मिलते रहेंगे।"
Monday, 25 May 2009
साईं तेरा नाम है मेरा जीवन
साईं मेरा जीवन है तेरे नाम,
मोहब्बत का रास्ता तुने दिखाया ।
श्रद्धा सबुरी से जीना सिखाया,
साई को मेरा जीवन समर्पित है ।
जब गाता हूँ मैं साई का नाम,
लगता है जीवन साईं का जीवन ।
माँ का महत्व
संस्कारवान व्यक्ति सबको प्रिय
Sunday, 24 May 2009
Saturday, 23 May 2009
साईं ने कहा है : भाग - 46
"मेरी शरण में आने वाला मुझ में मिल जाता है,
जैसे की नदी समुद्र में मिल जाती है।"
Friday, 22 May 2009
पूज्य दादा जी "प० शारदा प्रसाद दुबे जी" की २५वी पुण्य-तिथि पर विशेष :
पूज्य दादा जी "प० शारदा प्रसाद दुबे जी" की २५वी पुण्य-तिथि पर विशेष :
"बाबा कहना था कि चातुर्य त्याग कर सदैव साई साई यही स्मरण करो ।
इस प्रकार आचरण करने से समस्त बन्धन छूट जायेंगे और तुम्हें मुक्ति प्राप्त हो जायेगी ।"
श्री सदगुरु साईं नाथ जी हमारे दादा जी के आत्मा को शान्ति प्रदान करना और हम सभी को ज्ञान दीजीये कि हम सब आपके बताये मार्ग पर चले ।
परब्रह्म के अवतार साईं बाबा
अर्थात्
काशी साईं आज का विचार : १
["आज 22-05-2009 को हमारे पूज्य दादा जी "प० शारदा प्रसाद दुबे जी" की २५वी पुण्य-तिथि है, और आज से ही यह Post उनको समर्पित करते हुए शुरू किया जा रहा है, अगर पसन्दः आए तो अपने सुझाव व विचार Comment box में दीजीए।" ""धन्यवाद्""]
साईं ने कहा है : भाग - 45
"जो मुझसे प्रेम करता है,वह सदा मेरा दर्शन करता है।"
Thursday, 21 May 2009
Wednesday, 20 May 2009
Tuesday, 19 May 2009
साईं ने कहा है : भाग - 42
"दक्षिणा (दान) भेट करते समय मन में कोई पछतावा नही होना चाहिए,
नही तो ऐसे दान का कोई अर्थ नही रह जाता। तहे दिल से दान देना चाहिए।"
Monday, 18 May 2009
सुख-दुख मनुष्य के कर्मो का फल
जीवन का दु:ख उस व्यक्ति के कर्म की उत्पत्ति होती है, लेकिन जो विपत्ति उसे भगवान की ओर ले जाए, वह ईश्वर की उसके लिए परीक्षा होती है। जिस प्रकार भक्त प्रहलाद के जीवन में ऐसी कई विपत्तियां आई थीं, लेकिन उन्होंने किसी भी विपत्ति में भय को महसूस नहीं किया, क्योंकि उन्हें तो संसार की हर वस्तु में भगवान के साक्षात दर्शन होते थे। उन्होंने ज्ञानी भक्त को परिभाषित किया और कहा कि ज्ञानी भक्त वह होता है, जिसे हर ओर ईश्वर ही ईश्वर दिखाई दे।
भगवान का अवतार भक्त की रक्षा के लिए होता है। भक्त की रक्षा का अभिप्राय उनके प्राणों की रक्षा या जीविकोपार्जन से नहीं, बल्कि जब भक्त उनके विरह की वेदना से छटपटाने लगता है, तो वह उनके मार्गदर्शन के लिए आते हैं। ईश्वर दर्शन की तीन स्थितियां होती हैं-आयोग, संयोग और वियोग। ईश्वर के साथ जब तक मनुष्य का मिलन नहीं होता, उस स्थिति को आयोग कहते हैं। जब उनकी कृपा से भक्त को उनके दर्शन हो जाएं, तो उसे संयोग कहते हैं और जब ईश्वर दर्शन देने के बाद बिछड़ जाते हैं, तो वह स्थिति वियोग कहलाती है। वियोग बड़ा ही दु:खद होता है, क्योंकि उसके बाद भक्त ईश्वर से मिलने के लिए हमेशा बेचैन रहता है।
ईश्वर भक्त को किसी भी परिस्थिति से उबार सकते हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि उनके भक्त का हृदय स्वच्छ हो जाए और सभी विकार नष्ट होकर सद्गुणों का समावेश हो जाएं। वह उन्हें गर्व से अपना सके। इसलिए वे कठिन तप की परीक्षा लेते हैं। प्रभु के दर्शन उसी को हो सकते हैं, जो सच्चे मन से उनकी आराधना करता है। मनुष्य का शरीर भले ही कहीं पर हो, लेकिन उसका ध्यान परमात्मा की ओर होगा, तो वह प्रभु को जरूर प्राप्त करेगा।
Sunday, 17 May 2009
साईं ने कहा है : भाग - 41
"ईश्वर बहुत दयालु व करुनामय है, मैं तो केवल उनका सेवक हूँ,
निरंतर ईश्वर का स्मरण करो।"
Saturday, 16 May 2009
पतन की ओर ले जाती है निंदा
निंदा ऐसा घोर पाप है, जो प्रभु से मनुष्य को दूर ले जाती है। दूसरों की निंदा करने वाला मनुष्य जीवन में कभी भी मानसिक शांति नहीं पाता है बल्कि वह सदैव दुखी, अशांत व परेशान रहता है। दूसरों की सफलता से उदाहरण लेते हुए अगर मनुष्य लगन व निष्ठा से कर्मयोग का रास्ता अपनाए, तो ऐसी कोई मंजिल नहीं है, जिसे इंसान नहीं पा सकता। इसलिए निंदा पर समय व्यर्थ करने के बजाय सकारात्मक सोच बनाकर अच्छे कार्यो की ओर मन लगाना चाहिए। भक्ति में पाखंड की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रभु को सच्चे हृदय वाले सरल भक्त ही पसंद हैं। द्वेष व ईष्र्या की भावना से ऊपर उठकर प्रेम की भावना को विकसित करना चाहिए। यह ही जीवन में सच्ची सफलता का आधार है। बुराई के रास्ते पर चलकर कुछ देर तो मानव को सफलता का भ्रम रह सकता है, लेकिन एक तो इन हालात में मन अशांत व भयग्रस्त रहता है, दूसरे अंत में पछताना ही पड़ता है। भगवान की भक्ति से पहले उसके द्वारा बनाए गए मनुष्य से प्रेम करना जरूरी है, क्योंकि प्रभु की नजर में हर मनुष्य समान है। चाहे वह कोई भी हो। मनुष्य, मनुष्य में भेद करना उचित नहीं है। हालांकि गुण-दोष के आधार पर मानव तुच्छ व श्रेष्ठ हो सकता है, मगर हमें प्रत्येक मनुष्य से प्रेम करना चाहिए।
भक्ति के लिए कोई समय निर्धारित नहीं होता और प्रभु का स्मरण किसी भी समय किया जा सकता है। सिर्फ सच्ची भावना होनी जरूरी है। आडंबरों से प्रभु को धोखा नहीं दिया जा सकता, क्योंकि भक्ति में पाखंडों का कोई स्थान नहीं है। निंदा की भावना त्यागने से क्रोध व लोभ जैसी भावनाएं खुद ही मिट जाती हैं, क्योंकि ईष्र्या से पैदा हुई निंदा अनेक बुराइयों को जन्म देकर मनुष्य को पतन की राह पर अग्रसर कर देती है।
Friday, 15 May 2009
साईं ने कहा है : भाग - 40
"जब भी कोई द्वारिकामाई के शरण में आता है, उसी क्षण उसे स्वास्थ व सुखो की प्राप्ति होती है और सभी परेशनियों व दुःख-दर्द खत्म हो जाते है।"
साईं ने कहा है : भाग - 39
"जो हरि के चरणों में स्वयं को समर्पित कर देता है, उनके समस्त कष्ट दूर हो जाते है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।"
Thursday, 14 May 2009
Wednesday, 13 May 2009
साईं ने कहा है : भाग - 37
"जो मुझ पर पूर्ण विश्वास रखता है, वह निश्चित ही आत्मज्ञान प्राप्त कर लेता है।"
Tuesday, 12 May 2009
Monday, 11 May 2009
साईं ने कहा है : भाग - 35
"जो जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है,
वह आनंदित हो, अमर हो जाता है।
अन्य सभी तो जब तक प्राण है, तब तक जीवन जीते है।"
Sunday, 10 May 2009
कबीर ने कहा है : भाग - 6
कबीर ने कहा है, कि.....
"आवत गारी एक है, उलटत होइ अनेक ।
कह `कबीर' नहिं उलटिए, वही एक की एक ॥"
अर्थात -
हमें कोई एक गाली दे और हम उलटकर उसे गालियाँ दें, तो वे गालियाँ अनेक हो जायेंगी। कबीर कहते हैं कि यदि गाली को पलटा न जाय, गाली का जवाब गाली से न दिया जाय, तो वह गाली एक ही रहेगी ।
Saturday, 9 May 2009
साईं ने कहा है : भाग - 34
"अपने गुरु के प्रति श्रद्धा और विश्वास रखो।
सदा याद रखो कि वे ही ब्रम्हांड के नियंत्रण करता व संचालक है।"
कबीर ने कहा है : भाग - 5
"जबहिं नाम ह्रदय धरा,भया पाप का नास ।
मानों चिनगी आग की,परी पुरानी घास ॥"
अर्थात -
जब भगवान का स्मरण मन से किया जाता है, तो सम्पूर्ण पाप जीव के नष्ट हो जाते है। जिस प्रकार एक आग की चिंगारी घास में गिर पङे तो क्या होगा उससे सम्पूर्ण घास नष्ट हो जाती है । इसलिए भगवान का स्मरण ह्रदय से करना चाहिये।
Friday, 8 May 2009
Thursday, 7 May 2009
कबीर ने कहा है : भाग - 4
"कबीर क्षुधा कूकरी, करत भजन में भंग,
वाकूं टुकडा डारि के, सुमिरन करूं सुरंग।"
अर्थात -
संत शिरोमणि कबीरदास जीं कहते हैं कि "भूख कुतिया के समान है। इसके होते हुए भजन साधना में विध्न-बाधा होती है। अत: इसे शांत करने के लिए समय पर रोटी का टुकडा दे दो फिर संतोष और शांति के साथ ईश्वर की भक्ति और स्मरण कर सकते हो।"
साईं ने कहा है : भाग - 32
"तुम संसार में कही भी रहो, मैं सदा तुम्हारे साथ हूँ।"
Wednesday, 6 May 2009
साईं ने कहा है : भाग - 31
साईं ने कहा है, कि .....
"ईश्वर की लीला अपूर्व और अमूल्य है, वो सही मार्ग दिखाकर हमारी समस्त इच्छाए पूर्ण कर हमे संतुष्ट करते है और संतुष्ट व्यक्ति की गई आराधना प्रभु जल्द स्वीकार करते है।"
Tuesday, 5 May 2009
साईं ने कहा है : भाग - 30
साईं ने कहा है, कि......
"मैं समस्त प्राणियो का प्रभु हूँ,
सब ही मेरी आगया का पालन करते है।"
Monday, 4 May 2009
साईं ने कहा है : भाग - 29
Sunday, 3 May 2009
साईं ने कहा है : भाग - 28
"प्रतिदिन पोथी(गीता) का पाठ करो, उसे पढ़ते समय प्रेम और भक्ति के साथ समझने की कोशिश भी करो।"
Saturday, 2 May 2009
साईं ने कहा है : भाग - 27
साईं ने कहा है, कि .......
"मुसीबत के समय परमात्मा अविलम्भ अपने भक्त की सहायता करते है।"
Friday, 1 May 2009
साईं ने कहा है : भाग -26
"ईश्वर ने इस सुंदर संसार की रचना की है,
इसकी सुन्दरता की प्रसंशा करना हमारा कर्तव्य है।"
चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-
उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...
-
संतन जात ना पूछो निरगुनियाँ। साध ब्राहमन साध छत्तरी, साधै जाती बनियाँ। साधनमां छत्तीस कौम है, टेढी तोर पुछनियाँ। साधै नाऊ साधै धोबी, साधै जा...
-
काशी साईं फाउंडेशन के अंशदान रुपये 2,100/- एवं निवेदन पत्र दिनांक 25-09-2013 पर जिलाधिकारी वाराणसी ने टाउन हाल स्थित "भारत के राष्ट...
-
‘Life with Allah has endless hope;life without Allah has hopeless end.’ Islam means submission to the will of Allah. It is a perfect way of ...