उनके अनुसार संतुष्ट जीवन के लिए नौ बातें चाहिए -
- इतना स्वास्थ हो कि श्रम करने मे आनंद आए।
- इतना धन हो कि अपनी ज़रूरतें पूरी कर सको।
- इतनी ताकत हो कि मुसीबतों से मोर्चा लेकर उन्हें जीत सको।
- इतनी शालीनता हो कि अपने पाप स्वीकार कर सको और उन्हे छोड़ सको।
- इतना धीरज हो कि जब तक कुछ अच्छी चीज न निकले ,तब तक सतत् मेहनत करते रहो।
- इतनी उदारता हो कि अपने पड़ोसी मे कुछ अच्छाई देख सको।
- इतना प्यार हो कि उसकी बदौलत दूसरों के लिए उपयोगी और मददगार बन सको।
- इतनी श्रद्धा हो कि ईश्वर कि वस्तुओं को यथार्थ रूप दे सको।
- इतनी आशा हो कि भविष्य से संबंधित सारे चिंतापूर्ण डरों को दूर भगा सको.
No comments:
Post a Comment