Saturday, 11 September 2010

ईद मुबारक

ईद के मुबारक
अवसर पर
काशी साईं परिवार
की तरफ से
सभी भारत वंशियो
को
ईद मुबारक

ढेरो शुभ कामनाये ।

जय साईं भारत

LOVE SAI, LIVE SAI.

Thursday, 2 September 2010

आली रे! : मीराबाई

कृष्ण जन्माष्टमी
के अवसर पर
काशी साईं परिवार
की तरफ से
सभी भारत वंशियो
को
प्रेम भरा नमन
ढेरो शुभ कामनाये ।
आली रे! : मीराबाई

आली रे मेरे नैणा बाण पड़ी।
चित्त चढ़ो मेरे माधुरी मूरत उर बिच आन अड़ी।
कब की ठाढ़ी पंथ निहारूँ अपने भवन खड़ी।।
कैसे प्राण पिया बिन राखूँ जीवन मूल जड़ी।
मीरा गिरधर हाथ बिकानी लोग कहै बिगड़ी।।

Wednesday, 1 September 2010

कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष : मथुरा के लोगवा (भोजपुरी)


आवत है नन्दलाल के हाथी, तूरत डार मीरोरत छाती,
ए नन्दलाल धका जनि दीहऽ धुक्की जनि दीहऽ।
मथुराजी के लोगवा बड़ा रगरी, फेरत है सिर के गगरी,
भींजत है लहँगा चुनरी, बान्हत है टेढ़का पगरी।

Saturday, 14 August 2010

अक़्ल ने एक दिन ये दिल से कहा : इक़बाल

अक़्ल ने एक दिन ये दिल से कहा
भूले-भटके की रहनुमा हूँ मैं
दिल ने सुनकर कहा-ये सब सच है
पर मुझे भी तो देख क्या हूँ मैं
राज़े-हस्ती* को तू समझती है
और आँखों से देखता हूँ मैं

( *अस्तित्व के रहस्य )

Tuesday, 20 July 2010

काशी साईं प्रेम विचार :-

वाराणसी के एक शिक्षक श्री स्वतंत्र कुमार ने I-next समाचार पत्र में भगवान के सही स्थान के विषय अपने विचार बहुत सुन्दर शब्दों हम सब के सामने रखा है, और क्रमश: यही विचार हमारी संस्था "काशी साईं" के भी है.....!!!


हमारी संस्था I - next और श्री स्वतंत्र कुमार का अभिवादन कर धन्यवाद् देती है, और सभी भारत वाशियों से निवेदन करती है, कि यही भावना अपने मन में भी जागृत कर देश से प्रेम करिए और "भ्रष्टाचार" का हिस्सा बनने से अपने आपको बचाइये।

चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-

उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...