Tuesday, 23 June 2009

सोते रहो - 3 : माँ (गुरुमाँ)

हम तो घिर गए हैं प्रेम के हाथों मैं,
तुम अभी तक तुम्हारे हाथ ही हो,
सोते रहो।

मैं वेही हूँ जो मस्त है प्रेम में,
तुम अभी भोग भोजन में मस्त हो,
सोते रहो।

मैंने तो अपना सर दे दिया है, और कहने को कुछ नही,
पर तुम तो घेर सकते हो सवयं को, शब्दों के लिबास में,
सोते रहो।

No comments:

चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-

उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...