Wednesday, 10 June 2009

खुदा से पूछा कि खूबसूरती क्या है?

मैने खुदा से पूछा कि खूबसूरती क्या है?

तो वो बोले.........

खूबसूरत है वो लब जिन पर दूसरों के लिए एक दुआ है।

खूबसूरत है वो मुस्कान जो दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए।

खूबसूरत है वो दिल जो किसी के दुख मे शामिल हो जाए और किसी के प्यार के रंग मे रंग जाए ।

ख़ूबसूरत है वो जज़बात जो दूसरो की भावनाओं को समझे।

खूबसूरत है वो एहसास जिस मे प्यार की मिठास हो।

खूबसूरत है वो बातें जिनमे शामिल हों दोस्ती और प्यार की किस्से कहानियां ।

ख़ूबसूरत है वो आँखे जिनमे कितने खूबसूरत ख्वाब समा जाएँ।

खूबसूरत है वो आसूँ जो किसी के ग़म मे बह जाएँ ।

ख़ूबसूरत है वो हाथ जो किसी के लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए।

खूबसूरत है वो कदम जो अमन और शान्ति का रास्ता तय कर जाएँ।

खूबसूरत है वो सोच जिस मे पूरी दुनिया की भलाई का ख्याल।

No comments:

चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-

उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...