आपके कदमो के पास हूँ, अपना आशीष और प्यार देना।
हे मेरे शिर्डी के साईं ! कोई गलती हो तो बता देना।
आपके हुक्म की तामिल होगी, आपकी हर बात मानेंगे।
हे शिर्डी के साईं बाबा ! बस आपके गुन गायेंगे।
मेरी कोई हस्ती नही, बस आपका बल है ।
मेरी कोई ताकत नही , आपका सम्बल है ।
सहारा देना कही डूब ना जावू, तेरी दुआ से ही सब कुछ पावू ।
मेरी तकदीर आप है बाबा, आप है मालिक और मेरे राजा ।
शिर्डी के शहंशाह आप है , सबके मदद-गार आप है ।
हम आपके कदमो की धूल है , आप सबसे खुबसूरत फूल है.......
आप मालिक है , चाहे जो सजा दे ।
पर दया कर साईं , मेरी गलती बता दे ।
बार -बार बंदगी, नमस्कार है तुम्हे ।
साईं तेरी हर बात , स्वीकार है हमें ।
यह जीवन आपका , यह स्वास आपकी ।
हर लम्हा आपका , हर बात आपकी ।
मुझे रास्ता दिखावो , मुझे अब जगावो ।
शिर्डी के साईं बाबा , मुझे आगे बधावो ।
तेरे द्वार बैठा , तेरी याद करता ।
हे शिर्डी के साईं ! तेरा नाम जपता ।
No comments:
Post a Comment