यह अपना मुल्क है,
यहाँ रिश्वत को कहते सुविधा शुल्क है।
काम मर्जी से होगा,
जल्दी है, तो उसका शुल्क है।
~ * ~
यह नदियों का मुल्क है,
पर यहाँ पानी भी
बोतल में बिकता है।
जिसका १५ रुपये शुल्क है।
~ * ~
यह गरीबो का मुल्क है,
पर गरीबो की कोई सुनता नही।
अगर आप बाहुबली है,
तो सभी सुविधा निःशुल्क है।
~ * ~
यह अपना मुल्क है,
कर कुछ सकते नही।
कह कुछ भी सकते है,
क्योकि कहना निःशुल्क है।
~ * ~
यह अपना मुल्क है,
यहाँ विद्यालय बहुत है।
विद्यार्थी विद्यालय जाते नही,
फिर भी शिक्षा निःशुल्क है।
~ * ~
No comments:
Post a Comment