Monday 25 January 2010

यह अपना मुल्क है :-

यह अपना मुल्क है,

यहाँ रिश्वत को कहते सुविधा शुल्क है।

काम मर्जी से होगा,

जल्दी है, तो उसका शुल्क है।

~ * ~

यह नदियों का मुल्क है,

पर यहाँ पानी भी

बोतल में बिकता है।

जिसका १५ रुपये शुल्क है।

~ * ~

यह गरीबो का मुल्क है,

पर गरीबो की कोई सुनता नही।

अगर आप बाहुबली है,

तो सभी सुविधा निःशुल्क है।

~ * ~

यह अपना मुल्क है,

कर कुछ सकते नही।

कह कुछ भी सकते है,

क्योकि कहना निःशुल्क है।

~ * ~

यह अपना मुल्क है,

यहाँ विद्यालय बहुत है।

विद्यार्थी विद्यालय जाते नही,

फिर भी शिक्षा निःशुल्क है।

~ * ~

No comments:

चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-

उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...