Wednesday, 5 September 2012
Wednesday, 15 August 2012
Sunday, 12 August 2012
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें...!!!
"काशी साईं परिवार" सभी सम्मानित भारत वंशियो को और इस ब्लॉग के सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस -2012 की हार्दिक शुभकामनाएं देता है।
~ * ~
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा
हम बुलबुले है इसकी ये गुलसिता हमारा ॥धृ॥
हम बुलबुले है इसकी ये गुलसिता हमारा ॥धृ॥
घुर्बत मे हो अगर हम रहता है दिल वतन मे
समझो वही हमे भी दिल है जहाँ हमारा ॥१॥
समझो वही हमे भी दिल है जहाँ हमारा ॥१॥
परबत वो सब से ऊंचा हमसाय आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबा हमारा ।२॥
वो संतरी हमारा वो पासबा हमारा ।२॥
गोदी मे खेलती है इसकी हजारो नदिया
गुलशन है जिनके दम से रश्क-ए-जना हमारा ।३॥
गुलशन है जिनके दम से रश्क-ए-जना हमारा ।३॥
ए अब रौद गंगा वो दिन है याद तुझको
उतर तेरे किनारे जब कारवाँ हमारा ॥४॥
उतर तेरे किनारे जब कारवाँ हमारा ॥४॥
मझहब नही सिखाता आपस मे बैर रखना
हिन्दवी है हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा ॥५॥
हिन्दवी है हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा ॥५॥
युनान-ओ-मिस्र-ओ-रोमा सब मिल गये जहाँ से
अब तक मगर है बांकी नामो-निशान हमारा ॥६॥
अब तक मगर है बांकी नामो-निशान हमारा ॥६॥
कुछ बात है की हस्ती मिटती नही हमारी
सदियो रहा है दुश्मन दौर-ए-जमान हमारा ॥७॥
सदियो रहा है दुश्मन दौर-ए-जमान हमारा ॥७॥
इक़्बाल कोइ मेहरम अपना नही जहाँ मे
मालूम क्या किसी को दर्द-ए-निहा हमारा ॥८॥
मालूम क्या किसी को दर्द-ए-निहा हमारा ॥८॥
~ * ~
सन्देश:- कृपया हमारे भारत की सबसे बड़ी बीमारी "भ्रष्टाचार" को खत्म करने का प्रयास करें, खुद भी "भ्रष्टाचार" में लिप्त ना होये और दूसरों को भी "भ्रष्टाचार" में लिप्त होने से रोकने के लिए मधुर कोशिश करे। ताकि भारत दुनिया का सबसे अच्छा मुल्क बन सके तथा हम और आप इस महान लोकतंत्र के सम्मानित नागरिक बन सकें।
!! जय भारत प्रेम !!
Monday, 21 May 2012
"गंगा मुक्ति महासंग्राम" दिनांक 21-मई-2012 :-
आज दिनांक 21-मई-2012 को "गंगा मुक्ति महासंग्राम" बेनियाबाग़ पार्क, वाराणसी में संतों के साथ-साथ वाराणसी व अन्य जिलों एवं अन्य राज्य के संतों, जनता, व्यापारियों, बुद्धजीवियों, अधिवाक्तों तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने गंगा रक्षा का संकल्प लिया और माँ गंगा की निर्मलता व अविरलता के लिये हर संभव प्रयास करने का संकल्प लेकर गंगा को हर हाल में मुक्त कराने की बात कही।
"गंगा मुक्ति महासंग्राम" कुछ छायाचित्र आप सबके समक्ष पेश है:-
लेखक के व्यक्तिगत विचार :-
उक्त "गंगा मुक्ति महासंग्राम" में स्वामी सानंद की वाणी में माँ गंगा के लिए अत्यधिक कष्ट व पीड़ा दिखी और गंगा के लिये चलाये जा रहे आन्दोलनों के राजनैतिकरण को लेकर भी कष्ट भी साफ-साफ दिखा। राजनीति चाहे संतों की हो, चाहे राजनैतिक दलों की हो।
स्वामी सानंद जी आपकी तरह हमें भी "बाबा विश्वानाथ" का ही आसरा है, क्योंकि हम मानवों के सभी प्रतिनिधियों के बस में "माँ गंगा" को निर्मल व अविरल करने का अब मादा नहीं रह गया है.... अत: महादेव अब आप ही हमारी और माँ गंगा की रक्षा करें।
Sunday, 20 May 2012
"गंगा मुक्ति महासंग्राम" में सम्मिलित होने के लिए निवेदन :-
"काशी साईं परिवार" सभी सम्मानित भारत वंशियो और इस ब्लॉग के सुधी पाठकों से विनम्र निवेदन करता है 21-मई-2012 को सायं 4:00 बजे "गंगा मुक्ति महासंग्राम" में सम्मिलित होकर "माँ गंगा" की मुक्ति में अपना सहयोग देने की कृपा करे।
आज 20-05-2012 को "काशी साईं परिवार" के सचिव अंशुमान दुबे ने बेनियाबाग़ पार्क, वाराणसी गए और कल के "गंगा मुक्ति महासंग्राम" की तैयारियों को देखा।
कुछ छायाचित्र आप सबके समक्ष पेश है:-
कृपया हमारे भारत की जीवन रेखा "गंगा" को खत्म होने से बचाने का प्रयास करें।
!! जय भारत प्रेम !!
Saturday, 19 May 2012
Friday, 18 May 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)
चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-
उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...

-
संतन जात ना पूछो निरगुनियाँ। साध ब्राहमन साध छत्तरी, साधै जाती बनियाँ। साधनमां छत्तीस कौम है, टेढी तोर पुछनियाँ। साधै नाऊ साधै धोबी, साधै जा...
-
सुमिर मन गोपाल लाल सुंदर अति रूप जाल : संत छीतस्वामी "सुमिर मन गोपाल लाल सुंदर अति रूप जाल, मिटिहैं जंजाल सकल निरखत सँग गोप बाल। मोर मु...
-
हमन है इश्क मस्ताना, हमन को होशियारी क्या ? रहें आजाद या जग से, हमन दुनिया से यारी क्या ? जो बिछुड़े हैं पियारे से, भटकते दर-ब-दर फिरते, हमा...