Thursday, 9 July 2009

तुझी को जो यां जल्वा फ़र्मा न देखा : ख़्वाजा मीर दर्द

तुझी को जो यां जल्वा फ़र्मा न देखा,
बराबर है दुनिया को देखा न देखा।

मेरा ग़ुन्चा-ए-दिल वोह दिल-गिरिफ़ता,

कि जिस को कसो ने कभी वा न देखा।

अजिअत, मुसीबत, मलामत, बलाएं,
तेरे इश्क़ में हम ने क्या क्या न देखा।

किया मुझ को दाग़ों सर्व-ए-चिराग़ां,
कभो तू ने आकर तमाशा न देखा।

तग़ाफ़ुल ने तेरे ये कुछ दिन दिखाए,
इधर तूने लेकिन न देखा, न देखा।

हिजाब-ए-रुख़-ए-यार थे आप ही हम,
खुली आँख जब, कोई परदा न देखा।

शब-ओ-रोज़ ए 'दर्द' दरपाई हूँ उस के,
कसो ने जिसे यां समझा न देखा।

No comments:

चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-

उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...