Saturday, 11 July 2009

यह जो महंत बैठे हैं : सैयद इंशा अल्ला खाँ 'इंशा'

यह जो महंत बैठे हैं राधा के कुण्ड पर ।
अवतार बन कर गिरते हैं परियों के झुण्ड पर ।।

शिव के गले से पार्वती जी लिपट गयीं,
क्या ही बहार आज है ब्रह्मा के रुण्ड पर ।

राजीजी एक जोगी के चेले पे ग़श हैं आप,
आशिक़ हुए हैं वाह अजब लुण्ड मुण्ड पर ।

'इंशा' ने सुन के क़िस्सा-ए-फरहाद यूँ कहा,
करता है इश्क़ चोट तो ऐसे ही मुण्ड पर ।

No comments:

चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-

उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...