Saturday, 15 August 2009

तीनों बन्दर बापू के : नागार्जुन

बापू के भी ताऊ निकले तीनों बन्दर बापू के !


सरल सूत्र उलझाऊ निकले तीनों बन्दर बापू के !


सचमुच जीवनदानी निकले तीनों बन्दर बापू के !


ग्यानी निकले, ध्यानी निकले तीनों बन्दर बापू के !


जल-थल-गगन-बिहारी निकले तीनों बन्दर बापू के !


लीला के गिरधारी निकले तीनों बन्दर बापू के !

सर्वोदय के नटवरलाल

फैला दुनिया भर में जाल
अभी जियेंगे ये सौ साल
ढाई घर घोडे की चाल
मत पूछो तुम इनका हाल
सर्वोदय के नटवरलाल


No comments:

चंद्रशेखर आज़ाद के अंतिम संस्कार के बारे में जानने के लिए उनके बनारस के रिश्तेदार श्री शिवविनायक मिश्रा द्वारा दिया गया वर्णन पढ़ना समीचीन होगा:-

उनके शब्दों में—“आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद होने के बाद इलाहाबाद के गांधी आश्रम के एक स...